Monday 13 June 2011

नवोदित कवि/कवयित्री मंच पर आने के इस सुनहरे अवसर का लाभ प्राप्त करें




शब्द-संसार के समस्त सम्मान्य सृजन शिल्पियों को सादर स्मरण करते हुए

सहर्ष सूचित किया जाता है कि जुलाई व अगस्त महीने के दौरान दक्षिण

भारत के अनेक शहरों में हिन्दी हास्य कवि-सम्मेलन आयोजित हो रहे हैं ।

रचनाकार द्वारा प्रस्तुत इन कवि-सम्मेलनों में यों तो देश भर के प्रख्यात कवि/

कवयित्री अपनी प्रस्तुति देंगे परन्तु मैं चाहता हूँ कि इन कार्यक्रमों में कम से

कम एक और अधिक से अधिक दो नवोदित कवि/कवयित्री भी अपनी प्रस्तुति

दे कर अपनी कला को जनता तक पहुंचाएं ।


यदि कोई नवोदित रचनाकार इच्छुक हो और उसे विश्वास हो कि वह मंच

पर मनोरंजन से भरपूर जमाऊ प्रस्तुति दे सकता है या दे सकती है तो तुरन्त

अपना संक्षिप्त परिचय , सम्पर्क सूत्र और दो कवितायें मुझ तक पहुंचाने

का श्रम करें । मेरा इ मेल पता है : rachnakaar@gmail.com तथा

albelakhatri.com@gmail.com



नियम व शर्तें याद रखें :


# वही कवि/कवयित्री इसमें शामिल हों जिन्हें माइक पर बोलने में असुविधा न हो


# कवितायें मौलिक होना ज़रूरी हैं । सुनी-सुनाई, चुराई हुई रचनाएं नहीं चलेंगी


# गीत, ग़ज़ल, हास्य कविता सब चलेंगे परन्तु उनमे रोचकता होना ज़रूरी है


# कवि/कवयित्री को आयोजन के नगर/क़स्बे में अकेले ही आना होगा क्योंकि

कवि-सम्मेलन आयोजकों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाएं सीमित होती हैं


# दक्षिण भारत में रहने वालों को प्राथमिकता दी जायेगी ।


# कवि/कवयित्री 20 वर्ष से कम न हो


# प्रत्येक प्रस्तुति के लिए मानधन अथवा पारिश्रमिक के रूप में अधिकतम

रूपये पाँच हज़ार दिए जायेंगे


# प्रथम प्रस्तुति में प्रशंसा प्राप्त करने वालों को ही अगली बार अवसर मिलेगा


यदि आप सोचते हैं कि ये एक अच्छा अवसर है अपनी कला दिखाने, देश के

नामी-गिरामी काव्यकारों के साथ मंच पर प्रस्तुत होने का तो तुरन्त अपना

सन्देश भिजवा दें


हार्दिक शुभकामनाओं सहित,

-अलबेला खत्री
संयोजक : रचनाकार


rachnakaar,kavi-sammelan,albela khatri,baba,anna,hasya,kavita,surat













2 comments:

Sudhir said...

I think it is a fabulous opportunity for new poets, so I've sent the details on the Email-ids..Sudhir

Urmi said...

खत्री जी नए कवियों के लिए ये एक बड़ा ही सुनहरा अवसर है जो आप दे रहे हैं पर अफ़सोस की बात ये है कि मैं शामिल नहीं हो पाउंगी जब की मेरा घर दक्षिण भारत में है! काश मैं इस वक़्त पर्थ में न होकर वहाँ रहती तो ज़रूर पहुँचती! बहुत बढ़िया लगा!